इंग्लैंड की तेज गेंदबाज Katherine Sciver-Brunt ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2023

इंग्लैंड महिला क्रिकेट की सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक कैथरीन साइवर-ब्रंट ने शुक्रवार को 19 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही साइवर-ब्रंट ने 2004 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था। इस 37 साल की दिग्गज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में न्यूलैंड्स में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने कुल 267 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। दायें हाथ की इस गेंदबाज ने पिछले साल जून में 14 मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

टेस्ट में उनके नाम 51 विकेट है। उन्होंने पहले ही क्षेत्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन वह ‘द हंड्रेड’ में खेलना जारी रखेगी। साइवर-ब्रंट ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मैं अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा को 19 साल के बाद विराम दे रही हूं। मुझे लगा था कि मैं इस फैसले पर कभी नहीं पहुंचूंगी लेकिन मैंने किया है और यह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जिन ट्राफियों और खिताबों को हासिल करना चाहती थी, मैंने उन सब को हासिल किया। लेकिन क्रिकेट में मेरी सबसे बड़ी खुशी नैट साइवर (इंग्लैंड टीम की उनकी साथी खिलाड़ी जिससे साइवर-ब्रंट से पिछले साल शादी की थी) हैं।’’

अपने शानदार करियर के दौरान, साइवर-ब्रंट ने तीन विश्व कप (दो एकदिवसीय और एक टी20) और चार एशेज श्रृंखला जीतीं। उन्होंने 141 एकदिवसीय मैचों में 170 विकेट और 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 114 विकेट लिए। यह दोनों इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 335 विकेट लिए।

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली