भारतीय टीम के खिलाफ खेल सकते हैं चोटिल जेसन रॉय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2019

लंदन। मेजबान इंग्लैंड उम्मीद कर रही है कि सलामी बल्लेवाज जेसन राय भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप के अहम मैच के लिये उपलब्ध होंगे क्योंकि वह मांसपेशियों में खिंचाव से अच्छी तरह उबर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में राय को चोट लगी थी जिससे उन्हें अफगानिस्तान, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर होने के लिये बाध्य होना पड़ा था। उनकी अनुपस्थिति से इंग्लैंड को श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से हार का मुंह देखना पड़ा जिससे उनके नाकआउट में क्वालीफाई करने के मौके को करारा झटका लगा। 

इसे भी पढ़ें: एक बार फिर भारत और पाक के बीच हो सकता है मुकाबला, जानिए कैसे?

दुनिया की नंबर एक टीम को अब सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये कम से कम एक या संभवत: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मैचों में जीत की दरकार है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने बयान में कहा कि जेसन राय की चोट से उबरने में अच्छी प्रगति हो रही है। उनकी चोट का प्रतिदिन आकलन हो रहा है। कल उसने नेट पर बल्लेबाजी की थी। इसके अनुसार भारत के खिलाफ खेलने के लिये फिट होने का फैसला तब किया जायेगा जब वह शुक्रवार और शनिवार को एजबेस्टन में ट्रेनिंग करेगा।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग