इंग्लैंड टीम ने पास किया दूसरा कोरोना टेस्ट, स्टोक्स-आर्चर और बर्न्स ने कि प्रेक्टिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2021

चेन्नई। हरफनमौला बेन स्टोक्स , तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद शनिवार को चेपॉक पर पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया जबकि इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी नेगेटिव पाये गए। ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: लगातार दूसरे मैच में अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को हराया

स्टोक्स और आर्चर को कार्यभार संतुलन के लिये आराम दिया गया थाा जबकि बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दौरे से बाहर थे। तीनों अपने साथियों से पहले भारत पहुंच गए थे और तीन आरटी . पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद नेट पर अभ्यास किया। इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने आज अभ्यास किया। ये अगले तीन दिन रोज दो घंटे अभ्यास करेंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव रहा है।’’ इंग्लैंड टीम दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेगी। पहला टेस्ट पांच फरवरी से खेला जायेगा।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला