Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan । धूमधाम से लॉन्च किया गया फिल्म का ट्रेलर, Salman Khan समेत पूरी स्टार कास्ट रही मौजूद

By एकता | Apr 10, 2023

सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस साल रिलीज होने वाली सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अभिनेता की यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में धमाका करने वाली है, जिसे देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 'किसी का भाई किसी की जान' का यह ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जबरदस्त एक्शन, प्यार, फैमिली-ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस ट्रेलर को देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि यह दर्शकों के इंतजार के लायक था।

 

इसे भी पढ़ें: Millind Gaba ने कॉन्सर्ट के दौरान गाया 'Shri Ram Janaki' भजन, सिंगर के दीवाने हुए लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर मुंबई में एक इवेंट में बड़ी धूमधाम से लॉन्च किया गया। मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में हो रहे इस इवेंट में सलमान खान और पूजा हेगड़े समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने भाग लिया।

 


स्टार कास्ट के अलावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भाग लेने के लिए फैंस भी वेन्यू पर पहुंचे थे। ट्रेलर लॉन्च से पहले पिछले कुछ महीनों में फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा, मोशन पोस्टर, गानों को लॉन्च किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

बेहद शर्मनाक, धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला, बुर्का विवाद में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का बड़ा बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट, जानें क्यों चुना गया ये रविवार का दिन

सट्टेबाजी केस में ED का बड़ा एक्शन, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और युवराज सिंह की करोड़ों की संपत्ति अटैच

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक जल्द पहुंचाए: मंत्री लखेंद्र कुमार