PF बैलेंस चेक करना अब और आसान, DigiLocker या SMS से मिलेगी पूरी जानकारी

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 03, 2025

आए दिन सरकार वर्कस को तमाम सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है। इस बीच, कर्मचारियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार लगातार EPFO यानी Employees’ Provident Fund Organisation संबंधित सर्विसेज को डिजिटल करने में लगा है। अब अपने मोबाइल की मदद से PF बैलेंस को चेक कर सकते हैं। ईपीएफओ मेंबर अपने PF अकाउंट से जुड़े खास डॉक्यूमेंट्स DigiLocker ऐप के जरिए सीधे देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इस आप से ही पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अब आप UAN कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और पीएफ सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज भी देख और डाउनलोड कर सकते हैं। पहले ये तमाम सुविधाएं  UMANG ऐप पर मौजूद थी, अब यह सुविधाएं DigiLocker ऐप के जरिए भी मेंबर्स अपने अकाउंट की डिटेल्स आसानी से देख पाएंगे। अब आपको बताते हैं कैसे आप डिजिलॉकर ऐप से PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।


DigiLocker ऐप से PF बैलेंस कैसे चेक करें?


   - इसके लिए  अपने स्मार्टफोन में DigiLocker ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।


  - यदि आप इस ऐप को पहली बार यूज कर रहे हैं, तो रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं।


  - अब आप लॉगिन प्रोसेस के बाद आपको अपने EPFO अकाउंट को DigiLocker से लिंक करना है।


 - जब लिंक हो जाए तो अपने आधार कार्ड की डिटेल डालें।


  - इसके बाद ही आपका पीएफ अकाउंट डिजीलॉकर से लिंक हो जाएगा। 


  - लिंकिंग प्रोसेस के बाद यूजर्स EPFO सेक्शन में जाएं और अपना UAN कार्ड, PPO और पीएफ पासबुक जैसे डॉक्युमेंट चेक कर सकते हैं।

 

  - इस ऐप में यूजर्स लेटेस्ट पीएफ बैलेंस और ट्रांजैक्शन डिटेल्स चेक कर पाएंगे।


बिना इंटरनेट के कैसे चेक करें PF बैलेंस


  इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस मिस कॉल या एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं। SMS से बैलेंस चेक करने के लिए अपने UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज सेंड करें। मैसेज में अब टाइप करें EPFOHO और इसे 7738299899 पर भेज दें। कुछ ही देर में आपको अपने पीएफ अकाउंट की डिटेल SMS के जरिए मिल जाएगी।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति