दिवाली पर ईशा गुप्ता जैसा ग्लैमरस लुक चाहिए तो अपनाएं ये 5 रॉयल साड़ी स्टाइल

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 16, 2025

इस दिवाली पर आपको एकदम हीरोइन जैसा बनना है, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। बॉलीवुड की हसीना ईशा गुप्ता अपने ग्लैमरस पर्सनालिटी और खूबसूरत स्टाइल के लिए जानी जाती है। अगर आप भी दिवाली पर साड़ी पहनकर अपने लुक में चार चांद लगाना चाहते हैं, तो आप ईशा गुप्ता की इन स्टाइलिश साड़ियों लुक जरुर ट्राई करें। यह एकदम आपको एलिगेंट और आकर्षक लुक प्रदान करेगी।


ईशा गुप्ता से प्रेरित 5 खूबसूरत साड़ी डिज़ाइन


बेज सिल्क साड़ी डिज़ाइन


दिवाली पर हटके दिखने के लिए आप यू-नेक ब्लाउज के साथ एक आकर्षक बेज सिल्क साड़ी को वियर कर सकते हैं। इस तरह की साड़ी को आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते है। आप अपने लुक को और भी निखारने के लिए अभिनेत्री की तरह एक स्लीक बन और एक स्टेटमेंट चोकर सेट के साथ पेयर कर सकती हैं।


साटन ग्रीन साड़ी लुक


पारंपरिक लुक में चार चांद लगाने के लिए आप ईशा गुप्ता का यह लुक ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको हॉल्टर-नेक ब्लाउज डिज़ाइन के साथ एक आधुनिक साटन ग्रीन साड़ी डिज़ाइन चुनें। एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया है। दिवाली 2025 के लिए इस लुक को आप भी अपना सकते हैं। आपके इस लुक को देखकर सब करेंगे तारीफ।


गोल्डन साड़ी 


एक्ट्रेस के वॉर्डरोब से आप चमकदार सुनहरे रंग की साड़ी डिज़ाइन को ट्राई कर सकते हैं। इस तरह की साड़िया आजकल काफी ट्रेंड में है। ईशा ने अपने लुक को एक स्लीक गजरा बन के साथ पेयर किया और लुक को निखारने के लिए मिनिमल मेकअप चुना। यह दमदार और एलिगेंट लुक दिवाली 2025 के लिए एकदम सही है।


मिरर वर्क गुलाबी साड़ी 


जिन महिलाओं को सादगी पसंद है उनके लिए यह साड़ी लुक बेहद ही प्यारा लगेगा। बॉलीवुड हसीना की मिरर-वर्क वाली गुलाबी-पीली साड़ी डिज़ाइन आपकी पसंद में होनी चाहिए। ईशा ने कोट-स्टाइल ब्लाउज और पारंपरिक चांदी के गहनों के साथ अपने लुक को और भी निखारा। यह आधुनिक होने के ही फेस्टिव एनर्जी भी प्रदान करता है।


मेटैलिक साड़ी डिज़ाइन


स्टेटमेंट स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस की मेटैलिक साड़ी एक मॉडर्न चॉइस है। ईशा ने अपने लुक को एक अनोखे चोकर सेट और स्टड्स के साथ और भी निखारा और स्ट्रेट हेयरस्टाइल चुना। यह साड़ी डिज़ाइन इस त्यौहार के मौके पर शान से दिखाने के लिए एकदम सही है।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh: जशपुर में कार-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Karnataka मुद्दे पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने Sonia Gandhi के आवास पर विचार-विमर्श किया

Varanasi: क्रिकेट टीम में चयन कराने का लालच देकर दो नाबालिग लड़कों से कुकर्म का आरोपी कोच गिरफ्तार

Bijnor में बच्चों की श्वास नली में फंसी टॉफी, दम घुटने से हुई मौत