FY 2021-22 तक चिकित्सा क्षेत्र के 860 अरब हो जाने का अनुमान: रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2018

मुंबई। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के दम पर चिकित्सा उद्योग में सालाना 16-17 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने और वित्तवर्ष 2021-22 तक इसके 860 अरब रुपये के हो जाने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह बातें कही गयी हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक सप्ताहांत नोट में कहा कि अस्पतालों के कारोबार में सालाना 16-17 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने का अनुमान है। उसने कहा कि इस उद्योग के मौजूदा 400 अरब रुपये से बढ़कर वित्तवर्ष 2021-22 तक 860 अरब रुपये के हो जाने का अनुमान है। ।

रिपोर्ट में कहा गया कि चिकित्सा क्षेत्र से बाहर की कंपनियों समेत घरेलू एवं विदेशी निकायों द्वारा फोर्टिस हेल्थकेयर के अधिग्रहण में दिखायी गयी दिलचस्पी घरेलू चिकित्सा उद्योग के आकर्षक होने का संकेत देता है। उसने कहा, ‘हमारा मानना है कि इस दिलचस्पी के मुख्य कारणों में देश में चिकित्सकों एवं बिस्तरों की क्षमता समेत चिकित्सा संरचना की कमी होना और आयुष्मान भारत योजना के जरिये देश में चिकित्सा क्षेत्र के विस्तार की सरकारी योजना है।’

उसने कहा, ‘ हमारा मानना है कि आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों को 5000 अरब रुपये के बाजार की संभावना के साथ वृद्धि के महत्वपूर्ण अवसर मुहैया करा सकता है। बहरहाल योजना के क्रियान्वयन की सफलता देखनी शेष है।’

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की