स्पेन ने जर्मनी को हराकर यूरोपीय अंडर-21 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2019

उडाइन। स्पेन ने पिछली बार के विजेता जर्मनी को 2-1 से हराकर रविवार को यहां रिकार्ड पांचवीं बार यूरोपीय अंडर-21 फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब जीता। स्पेन की तरफ से फैबाइन रूइज और दानी ओल्मो ने गोल किये। रूईज ने सातवें मिनट में ही स्पेन को बढ़त दिला दी थी जबकि ओल्मो ने 69वें मिनट में गोल करके दो साल पहले जर्मनी के हाथों 1-0 से मिली हार का बदला चुकता कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: मेजबान मिस्र ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के अंतिम 16 में जगह पक्की की

नदीम अमीरी ने मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले जर्मनी के लिये एकमात्र गोल किया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। स्पेन ने इससे पहले 2013 में खिताब जीता था। उसने सर्वाधिक पांच बार खिताब जीतने के इटली के रिकार्ड की बराबरी की। 

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास