कानून बनने के बाद भी नहीं लग रहा तीन तलाक पर लगाम, कोटा में 1 हफ्ते में छठा मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2019

कोटा। राजस्थान के बारन जिले के एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को फोन पर एक साथ तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पिछले एक सप्ताह में कोटा क्षेत्र में एक साथ तीन तलाक का यह छठा मामला है जबकि बारन जिला का दूसरा मामला। सिसवाली के थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय शहनाज की ओर से अपने पति असलम के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: तीन तलाक पीड़िताओं के लिए जो कुछ योगी ने किया, उससे दूसरे मुख्यमंत्री भी सीख लें

असलम बूंदी जिले के पंच की बावड़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने रविवार को उसके खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह सुरक्षा अधिकार) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का आरोप है कि पहले से ही अलग रह रहे उसके पति ने पिछले सप्ताह उसे एक साथ तीन तलाक दे दिया। इन दोनों की शादी 2014 में हुई थी।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis