सम-विषम योजना: केजरीवाल के खिलाफ विजय गोयल का विरोध प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने बृहस्पतिवार को वाहन चलाने की सम-विषम योजना के खिलाफ नये सिरे से प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस उपाय को लागू करने के बाद भी दिल्ली ‘गैस चैंबर’ बनी हुई है। गोयल ने सम-विषम योजना शुरू होने वाले दिन भी इसका उल्लंघन किया था और उन पर 4000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

 

बृहस्पतिवार को आईटीओ चौराहे पर उनके प्रदर्शन में कई समर्थक भी शामिल हुए जिनके हाथ में ‘प्रदूषण की जिम्मेदार, केजरीवाल सरकार, ऑड इवेन है बेकार’ के नारे लिखे पोस्टर थे। गोयल ने कहा, ‘‘सम-विषम योजना को लागू करने के बाद भी दिल्ली गैस चैंबर बनी हुई है। अब अरविंद केजरीवाल इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराएंगे। पराली नहीं जलाई जा रही और अब तो दिवाली को भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भी पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में पराली जलाये जाने का मुद्दा उठाते हुए इन राज्यों की सरकारों पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने दिए संकेत, जरूरत पड़ी तो बढ़ाई जाएगी Odd-Even योजना

गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने पांच साल तक तो कुछ नहीं किया और अब सम-विषम योजना लाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सम-विषम योजना के खिलाफ नहीं हूं, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योजना की आड़ में राजनीतिक लाभ उठाये जाने के, केजरीवाल के प्रयास के खिलाफ हूं।’’ दिल्ली में चार नवंबर से वाहन चलाने की सम-विषम योजना शुरू हुई थी जो 15 नवंबर तक चलेगी। हालांकि केजरीवाल ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है।

 

प्रमुख खबरें

Jan Gan Man: Ashwini Upadhyay की नई PIL ने SIR मामले को दिया नया मोड़, अब हर घुसपैठिये की मुश्किल बढ़ेगी!

कांग्रेस को फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही सरकार, सचिन पायलट ने नेशनल हेराल्ड को लेकर साधा निशाना

Udhampur में मुठभेड़ के दौरान जवान शहीद, Kupwara में बारूदी सुरंग विस्फोट में भी एक जवान की जान गयी, आतंकी घेरे गये

पाकिस्तान भेज रहा था सड़ी-गली दवाइयां, आनन-फानन में अफगान मंत्री पहुंचे भारत, अब होगा असली खेल!