एवरेडी इंडस्ट्रीज ने 100 करोड़ रुपये में चेन्नई की जमीन बेची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2018

नयी दिल्ली। बैटरी कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया ने चेन्नई में अपनी जमीन ओल्पिया समूह की एक कंपनी को 100 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, "एवरेडी ने अलवरपेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (ओल्पिया समूह का हिस्सा) के साथ चेन्नई स्थित अपनी जमीन के लिये बिक्री समझौता किया है। यह सौदा 100 करोड़ रुपये में हुआ है।"कंपनी ने कहा कि यह बिक्री 4 से 10 महीनों के अंदर पूरी होने की उम्मीद है। 

 

यह भी पढ़ें- देशी, विदेशी संस्थानों की बिकवाली से सेंसेक्स ने लगाया 572 अंक का गोता

 

एवरेडी इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस जमीन पर पिछले पांच दशक से एक बैटरी विनिर्माण संयंत्र है। हालांकि, अब संयंत्र को चलाना आर्थिक रूप से वहनीय नहीं रहा है।

 

यह भी पढ़ें- SC ने दिये आम्रपाली के होटल, मॉल, सिनेमा हॉल, कारखाने कुर्क करने के आदेश

 

इसका कंपनी के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमृतांशु खेतान ने कहा कि बिक्री से कंपनी को कर्ज को कम करने में मदद मिलेगी और उसके लेनदेन खाते में सुधार होगा।

प्रमुख खबरें

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav