Sanjay Raut की टिप्पणियों के हर पहलू के समझने की जरूरत है: शरद पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2023

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस को मंजूरी देने पर बृहस्पतिवार को आपत्ति जताई। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राहुल कुल की अध्यक्षता में बुधवार को 2023-24 के लिए सदन की 15 सदस्यीय विशेषाधिकार समिति का गठन किया था। समिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के तीन, कांग्रेस के दो, सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने वाले दो निर्दलीय विधायक, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के दो और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छह विधायक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Kerala Assembly: विपक्ष ने कार्यस्थगन प्रस्ताव खारिज होने पर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया

गौरतलब है कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े के किसी विधायक को समिति में जगह नहीं मिली। दरअसल, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत के विधानमंडल को कथित तौर पर “चोर मंडल” कहा था, जिसको लेकर सदन में हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस को मंजूरी दे दी थी। पवार ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता को ही न्याय प्रदान करने का काम सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि राउत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने वाले सदस्य विशेषाधिकार समिति का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, कोई न्याय की उम्मीद कैसे कर सकता है। पवार ने कहा कि राउत की टिप्पणियों के सभी पहलुओं को समझने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

Aravali Dispute: Jairam Ramesh का दावा, सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण मंत्री की खोली पोल

Vaishno Devi यात्रा के नियम बदले! अब 12 घंटे में यात्रा शुरू, 24 में करनी होगी पूरी; जानें नए नियम

ठंड में रूम हीटर से जानलेवा खतरा! इन 5 सेफ्टी फीचर्स से बचाएं परिवार को, जानें क्यों हैं जरूरी

70 करोड़ की लागत से बनी आमिर खान की इस फिल्म ने दुनिया भर में लूटी वाहवाही, बॉक्स ऑफिस में कमाए थे 2,070 करोड़ रूपये