Kerala Assembly: विपक्ष ने कार्यस्थगन प्रस्ताव खारिज होने पर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया

Kerala Assembly
प्रतिरूप फोटो
ANI

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वी. डी. सतीशन ने कहा कि यूडीएफ सदन को बाधित करने के लिए हंगामा करने की वाममोर्चा की रणनीति का सहारा नहीं लेने के फैसले को उसकी कमजोरी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

तिरुवनंतपुरम। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने विधानसभा में लगातार दूसरे दिन उनके कार्यस्थगन प्रस्ताव को खारिज किये जाने पर बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। यूडीएफ ने कहा कि यदि कार्यस्थगन प्रस्ताव को अनुमति नहीं दी जाती है तो सदन में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वी. डी. सतीशन ने कहा कि यूडीएफ सदन को बाधित करने के लिए हंगामा करने की वाममोर्चा की रणनीति का सहारा नहीं लेने के फैसले को उसकी कमजोरी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: G-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक: रूस के विदेश मंत्री बोले- UNSC में सुधार के लिए यह सही समय

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा तरीका नहीं है। हमारे पास कड़ा विरोध दर्ज कराने के अन्य तरीके भी हैं। फिलहाल हम सदन को बाधित किये बिना आज के सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय ले रहे हैं।’’ यूडीएफ द्वारा लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़