हर घर को 2024 तक नल का पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार: शेखावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2021

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जल शक्ति मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार देश के हर घर में 2024 तक पाइप से पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

शेखावत ने यहां शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि जब मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी तब 19 करोड़ घरों में से केवल 3,29,00,000 घरों में ही नल से पानी प्राप्त करने की सुविधा थी।

उन्होंने कहा कि 83 प्रतिशत घरों की माताओं और बहनों को पानी लेने जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 में अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक सभी राज्यों में पांच करोड़ घरों तक पानी के कनेक्शन पहुंचाए गए हैं।

शेखावत ने कहा कि जल्द ही यह आंकड़ा आठ करोड़ तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि 1,10,000 गांवों के सौ फीसदी घरों में नल का पानी पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश ने जल जीवन मिशन के तहत 80 से सौ फीसदी तक लक्ष्य हासिल किया है।

मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ राज्य पीछे हैं और राजस्थान उनमें से एक है। शेखावत ने कहा कि उन्होंने हाल में राजस्थान सरकार के अधिकारियों संग एक समीक्षा बैठक की जिसमें पता चला कि इस अभियान के तहत केवल 10 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America