अरुणाचल में कोविड-19 को रोकने के लिए सभी को करना चाहिए पूरा प्रयास: पेमा खांडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शु्क्रवार को प्रदेश में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पूरा प्रयास करने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है और राज्य के लोहित जिले में मिला एकमात्र कोविड-19 मरीज को भी 17 अप्रैल को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 1 हजार के पार, अब तक 3,163 लोगों की मौत

अपने गृह जिले तवांग में कोविड-19 को लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए खांडू ने कहा कि देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक के दौरान खांडू ने कहा कि इस स्तर की तैयारियां प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से शत प्रतिशत रोकने के लिए होनी चाहिए। अगर संक्रमण को नियंत्रित नहीं किया गया तो राज्य सरकार की नाकामी होगी।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis