मस्ती से ले कर मजाक सब कुछ है ''XXX’... में: दीपिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2017

लंदन। फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से हालीवुड़ फिल्मों में शुरुआत करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का मानना है कि एक फिल्म मनोरंजन, मस्ती और एक्शन का अद्भुद मिश्रण है जो कि कम ही देखने को मिलता है। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार फिल्म में दीपिका ने सेरेना अंगर का किरदार निभाया है। दीपिका ने बताया कि वह फिल्म की कहानी के विस्तारवादी प्रकृति से कितनी ज्यादा प्रभावित हैं। दीपिका ने कहा,‘‘यह सही मायनों में एक्शन फिल्म है। बंदूकें हैं..वहां अच्छे लोग हैं..बुरे लोग हैं.. कारों में विस्फोट हो रहा है। यह वाकई में एक्शन फिल्म है लेकिन इसमें बहुत सारा ड्रामा भी है।’’

उन्होंने कहा कि इसमें और भी कारक हैं जिसने इसे ऐसी फिल्म बना दिया जिससे लोग जुड़ सकें दीपिका ने कहा कि, ‘‘सेरेना मजबूत है, आत्मनिर्भर है, वह मुझे आज की महिला की याद दिलाती है और इसका यह मतलब हरगिज नहीं है कि है वह सौम्य नहीं हो सकती है। वह नाजुक है और इसी तरह के गुणों से भरी है लेकिन इसी के साथ ही वह बुद्धिमान भी है और अपने अधिकारों के लिए लड़ सकती है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव