दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाले तायक्वांडो खिलाड़ी झपटमारी और लूट में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर पर दो बार स्वर्ण पद जीतने वाले तायक्वांडो खिलाड़ी और टीवी शो इंडियन आयडल के प्रतिभागी को झपटमारी के आरोप में पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पूर्व खिलाड़ी झपटमारी और लूट की 100 से ज्यादा घटनाओं में कथित रूप से शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तम नगर के विकास नगर निवासी सूरज उर्फ ‘फाइटर’ (28) के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को नजफगढ़ रोड, रामा रोड, मोती नगर में गश्ती के दौरान पुलिस दल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटर पर देखा और उसे रोका।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 273 मामले, 149 मामले अकेले सितंबर में आये

जांच में पता चला कि स्कूटर कीर्ति नगर से चोरी किया हुआ है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कई मोबाइल फोन छीनने और उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण की लूट की बात स्वीकार की। उसने अपने दो सहयोगियों के साथ अपराध किया और वे लोग एक देशी-कट्टा, चाकू और बाइक का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, 55 मोबाइल फोन और पांच दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील