राज्यसभा के पूर्व सदस्य भागीरथी माझी का 66 साल की उम्र में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2020

बारीपदा। ओडिशा के बारीपदा में एक अस्पताल में राज्यसभा के पूर्व सदस्य भागीरथी माझी का 66 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। माझी के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। वह बांकीसोल में कोविड अस्पताल में भर्ती थे। 

इसे भी पढ़ें: संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रभाकर राव केलकर का निधन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी श्रृद्धांजली 

अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर एन आर दास ने बताया कि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। माझी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वह 24 मार्च 2006 से एक जुलाई 2010 तक संसद के उच्च सदन के सदस्य थे। माझी राजनीति में आने से पहले बैंक में काम करते थे। ओडिशा के राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी तथा कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रमुख खबरें

Etah में रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत

Delhi के घर से 40 लाख रुपये की चोरी के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

Ashok Gehlot ने बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर चिंता जताई

Vishwakhabram: Taliban की बर्बरता का नया शिकार बना Ariana Cinema, बुलडोजर से सिनेमाई स्मृति मिटाई गयी