Etah में रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2025

एटा जिले के जीटी रोड पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक तेज रफ़्तार बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सत्यम (20) और निशांत उर्फ गोलू (17) के रूप में हुई है तथा दोनों मालवन पुलिस थानाक्षेत्र के निगोह हसनपुर गांव के रहने वाले थे।

पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक किसी काम से एटा आए थे और एक अस्पताल से लौट रहे थे, तभी रोडवेज बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। सत्यम के भाई सुमित चौहान ने बताया कि दोनों खाना देने अस्पताल गए थे क्योंकि निशांत की भाभी ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था और वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया।

चौहान ने बताया कि निशांत अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था और करीब एक महीने पहले गांव लौटा था। टक्कर के कारण जीटी रोड पर यातायात बाधित हो गया, जिससे लंबा यातायात जाम लग गया। स्थिति को संभालने और याताया बहाल करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां दूसरे लड़के ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली नगर प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि हादसे में शामिल बस को ज़ब्त कर लिया गया है और ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है और आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?