दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन को और आठ साल की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2018

सोल। भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहीं दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे को आज देश की खुफिया एजेंसी से अवैध रूप से धन हासिल करने का दोषी ठहराते हुए आठ साल की जेल की अतिरिक्त सजा सुनायी गयी। दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति पार्क को पिछले साल महाभियोग का सामना करना पड़ा था और उन्हें अप्रैल में भ्रष्टाचार और अधिकारों के दुरूपयोग के लिए 24 साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी।

पार्क की गैरमौजूदगी में उन्हें सजा सुनायी गयी। सोल मध्य जिला अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति को खुफिया एजेंसी से 3.3 अरब वोन (29 लाख डॉलर) लेने के लिए छह साल जबकि चुनाव संबंधी अपराध के लिए दो साल की सजा सुनायी। नयी सजाओं का मतलब है कि 66 वर्षीय नेता को जेल में कुल 32 साल बिताने होंगे। 

प्रमुख खबरें

भारत की A1 डिप्लोमेसी का एक और नजारा, ईरान की कैद से 17 भारतीयों को मिली आजादी, दुनिया हैरान!

T20 World Cup 2024 को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया बेस्ट

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी