केरल और नगालैंड को छोड़ कर सभी राज्यों में दूध का उत्पादन बढ़ा: बालियान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2019

नयी दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान केरल और नगालैंड को छोड़ कर सभी राज्यों में दूध का उत्पादन बढ़ा है। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के अनुसार, वर्ष 2018-19 के दौरान सहकारी संस्थाओं द्वारा दूध की खरीद 507.5 लाख किलोग्राम प्रतिदिन तक पहुंच गई है। यह खरीद 2014-15 के दौरान 378.3 किलोग्राम प्रतिदिन थी। बालियान ने बताया कि 2018-19 के दौरान केरल और नगालैंड को छोड़ कर सभी राज्यों में दूध का उत्पादन बढ़ा है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना