Excise Policy Case: के कविता को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

By अंकित सिंह | Apr 09, 2024

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी। अदालत में इस मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने की। अदालत कक्ष से बाहर निकलते समय बीआरएस नेता ने कहा कि यह बयानों पर आधारित मामला है और यह समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरेगा। सोमवार को, अदालत ने मामले के संबंध में कविता को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसने इस आधार पर अनुरोध किया था कि उसके 16 वर्षीय बेटे की परीक्षा है। उसने दावा किया था कि उसे अपनी माँ के "नैतिक और भावनात्मक समर्थन" की ज़रूरत है।

 

इसे भी पढ़ें: Liquor Policy Case मामले में अरविंद केजरीवाल के सहायक से पूछताछ, AAP विधायक को समन


के कविता ने कहा कि यह पूरी तरह से बयान पर आधारित मामला है। यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी दलों को निशाना बनाने का मामला है। सीबीआई पहले ही जेल में मेरा बयान दर्ज कर चुकी है।" कविता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने दावा किया था कि मां के दृष्टिकोण को पिता, बहन या भाई द्वारा प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है। बार और बेंच ने बताया कि सिंघवी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 45 की ओर इशारा किया, जो पीएमएलए के तहत जमानत शर्तों के बावजूद महिला-अभियुक्त को जमानत की अनुमति देती है। 

 

इसे भी पढ़ें: याचिकाकर्ता पर ‘‘भारी जुर्माना’’ लगाना चाहिए, Delhi High Court ने केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिकाओं पर व्यक्त की नाराजगी


इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय के वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि संघीय एजेंसी को अपनी जांच में सफलता मिलने वाली है और बीआरएस नेता को अंतरिम जमानत देने से जांच बाधित होगी। बीआरएस नेता को केंद्रीय जांच एजेंसी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन पर "साउथ ग्रुप" का प्रमुख सदस्य होने का आरोप लगाया गया है, जिसने कथित तौर पर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को बदले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के एक बड़े हिस्से के लिए। 46 वर्षीय नेता को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स आवास से गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश