सहवाग की तरह आक्रामकता से खेलेंगे मयंक अग्रवाल: कोच इरफान सैत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2018

बेंगलुरू। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच मे पदार्पण करने को तैयार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के कोच इरफान सैत को उम्मीद है कि वह आक्रामक और प्रभावपूर्ण पारी खेलेंगे। सैत ने मंगलवार को पीटीआई से कहा कि मयंक मे वीरेन्द्र सहवाग के सभी अच्छे लक्षण हैं, बस वह सहवाग की तरह अपना विकेट नहीं गवांते। उन्होंने कहा कि मैं कल मेलबर्न टेस्ट में उनसे सहवाग की तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहा हूं। मैं कोई तुलना नहीं करना चाहूंगा लेकिन मयंक कभी भी लापरवाही भरा रवैया नहीं अपनाते। वह काफी गंभीर खिलाड़ी है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के समय पूरी तरह से फिट था जडेजा

उन्होंने कहा कि मयंक में सलामी बल्लेबाज के सभी गुण हैं जिसमें वह गेंद को बल्ले आने देते है और कट तथा पुल शाट अच्छे से खेलते हैं। सैत ने कहा कि उम्मीद है कि वह अपनी फार्म को टेस्ट मैच में जारी रखेंगे और आक्रामक रवैया अपनायेंगे। मयंक ने रणजी ट्राफी के पिछले सत्र में एक तिहरा शतक लगाने के साथ तीन शतकीय पारियां खेली थी। इस दौरान उन्होंने 76–46 के औसत से 1003 रन बनाये थे।

 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग