मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने कहा- अनुभवी मध्यक्रम से मिलती है मदद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

दुबई। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटॉन डिकॉक ने कहा कि अनुभवी और मजबूत मध्यक्रम किसी भी टीम की ताकत है लेकिन इससे सलामी बल्लेबाजों का काम आसान नहीं हो जाता जिन पर अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होती है। शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस प्लेआफ में पहुंच चुकी है। उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड और कृणाल पंड्या शानदार फार्म में है। डिकॉक ने कहा ,‘‘ अनुभवी मध्यक्रम होने से किसी भी परिस्थिति में फायदा मिलता है। इससे मानसिकता में फर्क नहीं पड़ता।

इसे भी पढ़ें: 15 साल बाद मुक्केबाज माइक टायसन रिंग में उतरेंगे, रॉय जोन्स से होगी भिड़ंत

हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ शुरूआत देने की कोशिश करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि साथ में रोहित शर्मा हो या युवा ईशान किशन, बल्लेबाजी को लेकर उनका रवैया समान रहता है। उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत कुछ बदला नहीं है। ईशान और मेरी आपसी समझ भी अच्छी है जैसे मेरी और रोहित की है। ईशान काफी युवा और प्रतिभाशाली है और उसका अच्छा फार्म देखकर खुशी होती है।’’ डिकॉक ने स्वीकार किया कि शुरूआत में उन्होंने कुछ गलतियां की लेकिन अब लय हासिल कर ली है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन टूर्नामेंट की शुरूआत में कुछ गलतियां की। लेकिन अब लय हासिल कर ली है।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी ने जर्मनी के पूर्व चांसलर से की मुलाकात, मैन्युफैक्चरिंग पर की अहम चर्चा

मोदी-पुतिन की गीता वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X के टॉप 10 में PM के 8 पोस्ट

सर्दियों में जिम की No Tension! सिर्फ घर पर ही फिट रहने के लिए 3 मिनट करें यह 1 एक्सरसाइज, जाने इसकी खासियत

राम मुसलमान थे? TMC विधायक के बयान से मचा बवाल, BJP बोली- हिंदू धर्म का घोर अपमान