Place To Visit Near Chenab Bridge: Chenab Bridge के साथ इन 5 जगहों को करें Explore, 'मिनी कश्मीर' भी है लिस्ट में शामिल

By अनन्या मिश्रा | Jan 12, 2026

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चेनाब ब्रिज चेनाब नदी पर बना है। यह जम्मू-कश्मीर हैं और इस पुल को देखने के लिए लगभर हर कोई बेताब है। हर कोई इस खूबसूरत ब्रिज को देखना चाहता है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो चेनाब ब्रिज का दीदार करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि अगर आप भी चेनाब ब्रिज देखने के लिए जा रहे हैं, तो यहां आसपास घूमने के लिए कई जगहें हैं।


बता दें कि यहां का नजारा एकदम स्वर्ग जैसा होता है। यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ और हरियाली देखने लायक होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चेनाब ब्रिज के पास हैं। ऐसे में आप कुछ घंटों की यात्रा करके यहां पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: UP Famous Waterfall: इन शानदार Waterfalls पर एंट्री है Free, फैमिली संग बनाएं पिकनिक का Plan


डोडा

चेनाब नदी के किनारे बसा एक छोटा सा लेकिन बेहद सुंदर गांव डोडा है। डोडा की पहाड़ियां और साफ हवा आपके मन को शांति देने का काम करती है। एडवेंचर पसंद करने वाले लोग यहां पर ट्रेकिंग और रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।


भद्रवाह

भद्रवाह को 'मिनी कश्मीर' भी कहा जाता है। भद्रवाह चेनाब नदी के पास है और चारों ओर हरियाली, पहाड़ और सुंदर फूलों से घिरी है। आप यहां पर जई घाटी, सीरी नदी और चेराला आदि एक्सप्लोर कर सकते हैं। भद्रवाह ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए फेमस है। अगर आपको ट्रेक करना पसंद है, तो आपको एक बार भद्रवाह जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।


कटरा और वैष्णो देवी

चेनाब ब्रिज से करीब 60 किमी दूरी पर कटरा है। जोकि वैष्णों देवी मंदिर के लिए जाना जाता है। धार्मिक आस्था से जुड़ी यह जगह पहाड़ों की गोद में बसी है। ऐसे में आप चेनाब ब्रिज को एक्सप्लोर करने के बाद वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं।


शिवखोरी गुफा

वैष्णों देवी जाने वाले लोग शिवखोरी जरूर जाते हैं। शिवखोरी गुफा भगवान शिव को समर्पित है और तमाम फेमस तीर्थ स्थलों में से एक है। शिवखोरी चेनाब ब्रिज से करीब 70 किमी दूर है।


पटनीटॉप

बता दें कि पटनीटॉप एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां की दूरी चेनाब नदी से ज्यादा नहीं है। यहां आकर आप पैराग्लाइडिंग, बर्फबारी और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। देवदार के पेड़, ठंडी हवा और खुला आसमान इस जगह को बेहद खास बनाते हैं।

प्रमुख खबरें

Union Home Minister Amit Shah ने विवेकानंद और राजमाता जीजाबाई को श्रद्धांजलि दी

Jaipur में पंत कृषि भवन में आग लगी, बड़ा नुकसान नहीं

Election Commission ने पूर्व नौसेना प्रमुख को भेजे गए नोटिस पर स्पष्टीकरण दिया

रेलवे का नया अध्याय: Vande Bharat Sleeper में No RAC, No Waiting, सिर्फ Confirmed Ticket पर यात्रा