By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2026
जयपुर स्थित पंत कृषि भवन की तीसरी मंजिल पर सोमवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल ने बताया कि आग भवन की तीसरी मंजिल पर एक बंद कमरे में लगी। यह आग हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। उन्होंने बताया कि कमरे से आग की लपटें और घना धुआं निकलते देख, इमारत में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी सावधानी के तौर पर बाहर निकल गए।
दो अग्निशमन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इसके कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए तीसरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे तोड़े। आग पर काबू पा लिया गया। आग में फर्नीचर और ऑफिस के दूसरे सामान समेत कई चीजें जल गईं।