Honeymoon Destination: कम बजट में हनीमून के लिए एक्सप्लोर करें ये जगहें, कम पैसों में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

By अनन्या मिश्रा | Apr 15, 2024

शादी के बाद हर लड़का-लड़की की जिंदगी में कई बदलाव होते हैं। हर कोई अपनी जिंदगी की शुरूआत बेहद अच्छे तरीके से करना चाहते हैं। जिससे कि जिंदगी भर वह शादी के दिनों की यादें अपने दिल में बसा सकें। इसलिए शादी के फौरन बाद कपल हनीमून के लिए जाते हैं। आज के समय में शादी के फौरन बाद कपल्स हनीमून प्लान करते हैं। हांलाकि आजकल लोग शादी से पहले ही लोग प्लान कर लेते हैं कि उनको कहां और कब जाना है।


हनीमून पर जाने से पहले कपल को एक-दूसरे को समझने का मौका मिल जाता है। ऐसे में वह शादी की थकान को भुलाकर वह अच्छी यादों को संजोते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट अधिक नहीं है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप सिर्फ 10 हजार रुपए में घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: विदेश जाने का है सपना तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम पैसे में मिलेगा डबल मजा


हम्पी

अगर आप कर्नाटक में रहते हैं। तो आप हम्पी को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। हम्पी बैंगलुरु से 353 किमी दूर है। यहां पर आप आसानी से बस या ट्रेन से घूमने जा सकते हैं। ट्रेन से जाने पर आपको अधिक किराया नहीं देना होगा। यहां की जगहें काफी खूबसूरत हैं।


कसौल

बता दें कि दिल्ली से कसौल अधिक दूर नहीं है। यह हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत स्थल है। जो अपनी खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर भारी तादात में कपल्स हनीमून के लिए जाते हैं। कसौल में कपल्स कई तरह की एक्टिविटी होती है, इसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं। 


औली

अगर आप ऐसी जगह घूमने जाना चाहते हैं, जो अधिक महंगी न हो। तो बता दें कि औली एक बेहद खूबसूरत जगह है। औली उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ औली की खूबसूरत वादियों में घूमने के लिए जा सकते हैं।


मैक्लोडगंज

दिल्ली से मैक्लोडगंज जाने के लिए अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक कपल के हिसाब से आपको मैक्लोडगंज घूमने के लिए सिर्फ 10 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे।


मसूरी

आप बस या ट्रेन के जरिए दिल्ली से मसूरी पहुंच सकते हैं। आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ यहां घूमने जा सकते हैं। आपको यहां पर रहने या घूमने के लिए अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ स्कूटर से घूमने जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश