जापान के एक शहर में विस्फोट, 16 लोगअस्पताल में भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2020

तोक्यो।  उत्तर जापान के एक शहर में हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोग घायल हो गए। अचानक हुए विस्फोट के कारण दीवारें, खिड़कियां ढह गईं, जिसका मलबा आसपास के इलाके में फैल गया। कोरियामा दमकल विभाग के अधिकारी हिरोकी ओग्वा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह विस्फोट की जानकारी देने के लिए फोन आया। घटनास्थल पर आग लगने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1.5 लाख के पार

विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। ‘एनएचके’ टेलीविजन ने एक चश्मदीद के हवाले से कहा कि दमकल कर्मियों ने उसे घटनास्थल से दूर रहने को कहा था क्योंकि वहां गैस रिसाव हुआ था लेकिन आग उसकी वजह से लगी है या नही, यह स्पष्ट नहीं है। ओग्वा ने बताया कि अभी तक 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से दो को चलने में परेशानी हो रही है। आसपास के इलाकों को भी खाली करा लिया गया है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress