Sunny Leone | मणिपुर के इंफाल में फैशन शो वैन्यू के पास धमाका, सनी लियोनी होने वाली थी प्रोग्राम में शामिल

By रेनू तिवारी | Feb 04, 2023

इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोन शामिल होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही जिस जगह रेंप वॉक किया जाना था वहां बम धमाका हुआ हैं। धमाके में अभी तक किसी के मरने की बात सामने नहीं आयी हैं लेकिन इलाके में अफरा-तफरी बढ़ गयी हैं। यह धमाका काफी शक्तिशाली था। काफी दूर तक इस धमाके की आवाज से लोग सहम गये थे।

इसे भी पढ़ें: तजाकिस्तान के गायक Abdu Rozik भारतीयों को बना रहे हैं अपना दीवाना, लेकर आने वाले हैं हिंदी गानों की एल्बम 

इंफाल में एक फैशन शो में रविवार को अभिनेत्री सनी लियोनी को हिस्सा लेना था। एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, मणिपुर की राजधानी के हट्टा कांगजेइबंग इलाके में हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह विस्फोट शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आयोजन स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया या ग्रेनेड का। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी उग्रवादी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़ें: Gurmeet Choudhary और Debina Bonnerjee ने रिवील किया अपनी दूसरी बेटी Divisha का चेहरा, तस्वीरें वायरल

हालांकि, मणिपुर की राजधानी के हट्टा कांगजीबंग इलाके में हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला