विदेश मंत्री जयशंकर ने बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। नये भारतीय वाणिज्य दूतावास में समुदाय के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि यह कदम भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती और प्रवासी समुदाय के योगदान की सराहना का प्रतीक है।

जयशंकर ने कहा, ‘‘हमने बेलफास्ट में हमारी ब्रिटेन और यूरोपीय नीतियों के लिए कई मायनों में एक मिलन स्थल देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम देख सकते हैं कि इस (क्षेत्र) की दोनों तक विशेष पहुंच है। दिलचस्प बात यह है कि हम समानांतर रूप से ब्रिटेन और यूरोपीय संघ दोनों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं, जिसे हम जल्द ही पूरा करने की उम्मीद करते हैं।

प्रमुख खबरें

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद

SEBI का फिनफ्लुएंसर पर शिकंजा: अवधूत साठे के 546 करोड़ जब्त, बाजार में बड़ा संदेश

NIRF 2025: जानें देश के टॉप 10 MBA कॉलेज, भविष्य की उड़ान यहीं से!

BJP नेता दिलीप घोष का आरोप, बंगाल में 10% फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए TMC कर रही SIR का दुरुपयोग