Iran-Russia की मीटिंग, गुस्से में पुतिन, कहा- बाहरी हस्तक्षेप दुनिया को बड़े खतरे की ओर ले जा रही

By अभिनय आकाश | Jun 23, 2025

वैसे तो ईरान पर हमले की कई देशों ने निंदा की है। लेकिन रूस खुलकर अमेरिका के अटैक कि खिलाफत कर रहा है। इन सब के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के साथ रूस के राष्ट्रपति संग बैठक हुई है, जिसे ट्रंप का खेल बिगाड़ने की प्लानिंग के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के बाद अब पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। दोनों मुल्क एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे थे। लेकिन बीते दिनों जिस तरह ईरान ने इजरायली धरती को सुलगाया और बेहिसाब बारूद बरसाया। उससे न केवल तेल अवीव बल्कि वाशिंगटन तक में खलबली मच गई। इसके बाद से ये सवाल उठने लगे कि क्या ईरान इजरायल युद्ध में पुतिन की एंट्री हो सकती है?

इसे भी पढ़ें: Midnight Hammer Inside Story: नेतन्याहू ने क्या दिखाया, क्या सुनाया, 22 साल बाद अमेरिका को सीधे जंग में उतरने के लिए कैसे मनाया

रूस ने जिस अंदाज में दुनिया के सामने इस हमले को लेकर बात कही वो अपने आप में खास थी। अब  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि ईरान के साथ संघर्ष में मध्य पूर्व से बाहर की शक्तियों की भागीदारी दुनिया को बड़े खतरे की ओर ले जा रही है। इससे पहले पुतिन ने मास्को में ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची की मेजबानी की और उनसे कहा कि उनके देश पर अमेरिकी बमबारी का कोई औचित्य नहीं है और मास्को ईरानी लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास, Kavach पर काम जारी

कोहली के लगातार शतकों ने बदली तस्वीर, विशाखापट्टनम वनडे के टिकट मिनटों में सोल्ड आउट

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद