चरमपंथ किसी एक देश या क्षेत्र तक सीमित नहीं: पाक प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2018

कराची। अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में मारी गई पाकिस्तानी नागरिक साबिका शेख के परिवार से प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त की। बाद में, अब्बासी ने संवाददाताओं से कहा कि चरमपंथ एक वैश्विक मुद्दा है और यह किसी एक देश या क्षेत्र तक सीमित नहीं है। प्रधानमंत्री साबिका के घर गए और उनके पिता तथा अन्य रिश्तेदारों को सांत्वना दी। वह स्टुडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत टेक्सास गईं थीं। उन्हें कराची के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए जून में घर वापस आना था।

 

साबिका उन 10 विद्यार्थियों में शामिल हैं जिनकी मौत 18 मई को टेक्सास के एक हाई स्कूल में गोलीबारी में हुई थी। अब्बासी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसी घटनाओं के असल कारणों के तह तक जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चरमपंथ किसी एक विशेष देश या क्षेत्र तक सीमित नहीं है। यह एक वैश्विक मुद्दा है। हमें एक-दूसरे के अनुभवों से सीखना है।’’ साबिका का शव आज रात तक कराची लाया जाएगा। उसकी नमाज ए जनाजा कल होगी।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा