ब्राजील के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को बताया आम फ्लू, सोशल मीडिया ने हटाए वीडियो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2020

ब्रासीलिया। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने सोमवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के वीडियो यह कहते हुए हटा दिए कि ये कोरोना वायरस के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाने वाले हैं। एक दिन पहले ट्विटर ने भी उनके वीडियो हटाए थे। फेसबुक ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने उपयोग के नियम शर्तों का उल्लंघन करने वाली सामग्री फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटा दी है। ये नियम ऐसी गलत जानकारी की इजाजत नहीं देते हैं जिससे लोगों को शारीरिक नुकसान पहुंच सकता हो।’’ ट्विटर ने रविवार को बोलसोनारो के वीडियो हटाने पर वक्तव्य में कहा था कि उसने ऐसी विषयवस्तु संबंधी अपने वैश्विक नियमों का विस्तार किया है जो आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त लोक स्वास्थ्य सूचना की विरोधाभासी हैं और लोगों को कोविड-19 के जोखिम में डालती है। ट्विटर ने कहा था कि इन वीडियो को सोशल नेटवर्क के नियमों का उल्लंघन करने के आधार पर हटाया गया है।

इसे भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस से एक की मौत, विदेश से लौटे 48 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

वीडियो में धुर दक्षिणपंथी नेता ब्राजीलिया की सड़कों पर समर्थकों के बीच आए और इस तरह उन्होंने अपनी सरकार की सामाजिक मेल मिलाप सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया। उन्होंने समर्थकों का आह्वान किया और कहा कि वे अर्थव्यवस्था को सुचारू रखें। इसके कई वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किए। स्वास्थ्य मंत्री लुई जहेन रिकमेन देत्ता ने वायरस से निपटने के लिए सामाजिक दूरी के महत्व पर जोर दिया। बोलसोनारो के विरोधियों ने कोरोना वायरस महामारी से गलत तरह से निपटने के मुद्दे पर उनके इस्तीफे की मांग की है। दरअसल बोलसोनारो ने कोविड-19 को ‘महज फ्लू’ बताया था जिसके चलते उनकी सभी ओर आलोचना हो रही है।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता