फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग ने कहा, इस्तीफा देने की योजना नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2018

वाशिंगटन। फेसबुक  के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कहा कि उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है। इस सोशल नेटवर्किंग कंपनी के लिए यह साल काफी परेशानियां वाला रहा है। जुकरबर्ग ने सीएनएन बिजनेस से कहा, ‘‘इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है।’’ उनसे पूछा गया था कि क्या वह चेयरमैन पद से हटने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग का भी बचाव किया। हालिया संकट से सही तरीके से नहीं निपटने के लिए सैंडबर्ग की आलोचना हो रही है। जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘शेरिल कंपनी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह कई बड़े मुद्दों पर कंपनी के प्रयासों को आगे बढ़ा रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शेरिल दस साल से मेरे लिए महत्वपूर्ण भागीदार हैं। मैं उनके काम से काफी गौरान्वित महसूस करता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी कई दशकों तक साथ काम करते रहेंगे।’’ 

प्रमुख खबरें

Manohar Lal Khattar Birthday: आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे मनोहर लाल खट्टर, जानिए रोचक बातें

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं