फेसबुक ने बोलसोनारो की मदद कर रहे ‘स्पैम’ पेज, अकाउंट बंद किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2018

ब्रासीलिया। सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने एक विपणन समूह से जुड़े 68 पेज एवं 43 अकाउंट बंद कर दिये हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव के दक्षिणपंथी उम्मीदवार जेयर बोलसोनारो के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा, “गलतबयानी और स्पैम की हमारी नीतियों का उल्लंघन’’ करने के लिए हमने ‘रापोसोस फर्नांडेज एसोसिएट्स’ (आरएफए) से जुड़े पेज एवं अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई हमारी स्पैम नीतियों का उल्लंघन करने के लिए की गई है।

बयान में कहा गया है, “आरएफए को संचालित कर रहे लोगों ने एक ही नाम से फर्जी अकाउंट या कई अकाउंट बनाकर पेज बनाए” और फिर, “उन पेजों का इस्तेमाल ऐसी आकर्षित करने वाली सामग्रियां पोस्ट करने के लिए किया जिनका मकसद लोगों को विज्ञापन से भरी वेबसाइटों तक ले जाना था ।’

’फेसबुक ने जोर देकर कहा कि इन पेजों एवं अकाउंटों को अवांछनीय सामग्रियां पोस्ट करने के लिए डिलीट कर दिया गया। ओ एस्टाडो डी एस.पाउलो समाचारपत्र ने 10 दिन पहले खबर दी थी कि आरएफए अकाउंटों के जरिए बोलसोनारो को समर्थन देने के लिए एक विशाल नेटवर्क बनाया गया। राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में बोलसोनारो का मुकाबला वामपंथी उम्मीदवार फर्नांडो हद्दाद से है। 

 

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh Election: जगन मोहन रेड्डी घोषणापत्र पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, बताया लोगों के साथ धोखा

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई