Himachal Pradesh के ऊना में फैक्टरी में आग लगी, एक करोड़ रुपये का माल जलकर खाक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2024

ऊना । हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक फैक्टरी में आग लग जाने के कारण एक करोड़ रुपये मूल्य का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना के वक्त फैक्टरी में मौजूद 10 मजदूर किसी तरह इमारत से बाहर निकलने में सफल रहें। पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 


पुलिस के अनुसार, रविवार रात ऊना जिले में मेहतापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अनीश प्लास्टिक एंड आयरन फैक्टरी में आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। जब तक आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही एक करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया था। ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने और नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश