फडणवीस SSC की आंतरिक अंक प्रणाली बहाल करने पर सहमत: आदित्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2019

मुम्बई। युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस माध्यमिक स्कूल प्रमाणपत्र (एसएससी) के छात्रों के लिए इस शैक्षणिक वर्ष से आतंरिक आकलन अंक प्रणाली को बहाल करने पर सहमत हो गए हैं। बृहस्पतिवार को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे आदित्य ने संवाददाताओं से कहा कि फडणवीस एसएससी छात्रों को समायोजित करने के उद्देश्य से केवल इस साल के लिए कॉलेजों में अधिक सीटों का विशेष प्रावधान करने पर भी सहमत हो गए, जिन्हें अन्यथा आंतरिक अंकों को खत्म किए जाने की वजह से प्रवेश नहीं मिल पाता।

इसे भी पढ़ें: उद्धव करेंगे पुत्र आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर फैसला: संजय राउत

बीस अंकों की आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली पिछले साल खत्म कर दी गई थी। यह प्रणाली 2008 से 2018 के बीच थी। आदित्य ने फडणवीस से उनके आवास पर बुधवार की रात मुलाकात की। युवा सेना के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से सूखा राहत के क्रियान्वयन और महिला कृषि मजदूरों तथा छात्रों को राहत उपलब्ध कराने के कदमों पर भी चर्चा की। आदित्य ने खुद के चुनावी राजनीति में उतरने और मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने संबंधी अटकलों से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह उचित समय आने पर जवाब देंगे।

प्रमुख खबरें

जिस मतदान केंद्र पर कांग्रेस को शून्य वोट, वहां 25 लाख के विकास कार्य कराऊंगा : Kailash Vijayvargiya

Badminton: थॉमस कप और उबेर कप में भारत रहा खाली हाथ, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी हारी

प्रियंका गांधी ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी की सराहना की, कहा- वे 40 साल से लोगों की कर रहे सेवा

RBI के राहत देने के फैसले के बाद बजाज फाइनेंस के शेयरों में आई तेजी