फडणवीस बोले- एक दिन भारत का हिस्सा होगा कराची, शिवसेना ने POK को लेकर कसा तंज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि कराची को भारत का हिस्सा बनाने की बात करने के पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेना चाहिए। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने यह बात कही। फडणवीस ने कहा है कि उनकी पार्टी पार्टी का मानना है कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के बयान के कुछ दिन पहले शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने मुंबई में ‘कराची स्वीट्स’ के मालिकों को इसका नाम बदलने को कहा था। उस समय राउत ने कहा था कि ‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलने की मांग शिवसेना का आधिकारिक रूख नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने संबंधी घटना को याद रखने की जरूरत नहीं है: फडणवीस

राउत ने सोमवार को कहा कि शिवसेना कराची को भारत का हिस्सा बनाने का स्वागत करेगी लेकिन साथ ही जोड़ा कि पहले भारत को पीओके लेना चाहिए। ‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलने को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ता की मांग के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘हम अखंड भारत में विश्वास करने वाले लोग हैं और हमारा मानना है कि एक दिन कराची भारत का हिस्सा होगा।’’ महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि अगर भाजपा चाहती है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर एक देश हो जाए तो उनकी पार्टी इसका स्वागत करेगी। मलिक ने फोन पर पीटीआई-से कहा, ‘‘अगर बर्लिन की दीवार गिर सकती है तो तीनों देश क्यों नहीं एक हो सकते? अगर भाजपा तीनों देशों को मिलाकर एक देश के तौर पर देखना चाहती है तो हम उसका स्वागत करेंगे।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार