उद्धव सरकार पर फडणवीस ने साधा निशाना, पूछा- महाराष्ट्र में क्यों बढ़ रहे है कोरोना के मामले?

By अंकित सिंह | Mar 20, 2021

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच राजनीति भी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही साथ देवेंद्र फडणवीस ने शंका जाहिर की है कि आखिर महाराष्ट्र में कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना मामले क्यों बढ़ रहे हैं? यह हमारे लिए बहुत बड़ी गुत्थी है। मेरा मानना है कि इस पर विशेषज्ञों को बैठाना चाहिए। कई राज्यों में चुनाव चल रहे हैं फिर भी वहां कोरोना के मामले इतने बड़े पैमाने पर नहीं बढ़ रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन अंतिम समाधान नहीं है। लॉकडाउन के माध्यम से हम अपनी तैयारियां कर सकते हैं। फिर भी प्रशासन को लगता है कि लॉकडाउन की ज़रूरत है, तो हम प्रशासन के साथ चर्चा करके उस पर काम करेंगे। आपकों बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 25,681 नये मामले दर्ज किये गये। पिछले साल इस महामारी के शुरू होने के बाद एक दिन में सामने आये मामलों की यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज