फडणवीस ने विपक्ष से कहा, EVM को दोष देना बंद करो, लोग मोदी को वोट दे रहे हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को चुनावी हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर दोषी मढ़ने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की और दावा किया कि मतदाताओं के जेहन में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अहमदनगर जिले के संगमनेर में एक सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि समस्या ईवीएम में नहीं, बल्कि इन दलों के मस्तिष्क में है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘ईवीएम सिर्फ एक मशीन है। जो लोग वोट देने ईवीएम के पास जाते हैं, उनके दिमाग में केवल मोदी जी होते हैं। इसलिए वे भाजपा और शिवसेना को वोट देते हैं। समस्या मशीन में नहीं, बल्कि आपके मस्तिष्क में है।’’उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग विपक्ष में बैठने की आदत डाल लें। उन्होंने कहा, ‘‘लोग सत्ता के लिए आपको (विपक्ष) अगले 25 वर्षों तक वोट नहीं करने वाले हैं। आपको बहुत घमंड था लेकिन लोगों ने वोट देकर आपको सबक सिखाया।’’

इसे भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा एवं स्वच्छता के कार्यक्रम करेगी भाजपा

फडणवीस ने शुक्रवार को अहमदनगर जिले से अपनी महाजनादेश यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा पिछले पांच वर्षों में हमारे द्वारा किए गए कार्यों को लेकर आम आदमी के साथ बातचीत करने के लिए है और यह जानने के लिए कि क्या किया जाना बाकी रह गया है।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा