Cabinet में शामिल ना होने पर बोले फग्गन सिंह कुलस्ते, बताया मिला था ऑफर, खुद किया मना, जानें कारण

By रितिका कमठान | Jun 17, 2024

लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट का गठन हो गया है। कैबिनेट में शपथ भी ले ली है। वही इस बार तीन बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए गए हैं। मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट से सातवीं बार आदिवासी नेता फगन सिंह कुलस्ते ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि मैं तीन बार राज्य मंत्री रहा हूं। मगर चौथी बार राज्य मंत्री बनना नहीं चाहता था, इसलिए मैंने इनकार कर दिया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में इस बार उन्हें जगह नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिकुलस्ते मोदी सरकार की पीछली सरकार के दौरान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पद पर थे। इससे पहले नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद संभाला था। इससे पहले 1999 से 2004 के दौरान अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में आदिवासी और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी वह संभाल चुके हैं। बता दे कि पिछले विधानसभा चुनाव में वह चुनाव मैदान में उतरे थे हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी।

इन राज्यों से मिले मंत्री

मोदी कैबिनेट में इस बाऱ छत्तीसगढ़  से लेकर केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में भी एक से अधिक मंत्री को जगह मिली है।

मोदी कैबिनेट में शामिल हुए ये चेहरे

वहीं मोदी कैबिनेट मे छत्तीसगढ़ से लेकर केंद्रशासित प्रदेश जैसे कई राज्य हैं जहां से एक मंत्री को जगह मिली है। इसमें छत्तसीगढ से तोखन साहू, तमिलनाडु से एल मुरुगन, गोवा से श्रीपद नाइक, उत्तराखंड से अजय टम्टा, अरुणाचल प्रदेश से किरेन रिजिजू, हिमाचल प्रदेश से जेपी नड्डा को मंत्री परिषद सौंपा गया हऐ।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी