फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेजन का कर्मचारी बताकर करते थे ठगी

By टीम प्रभासाक्षी | Sep 09, 2021

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पुलिस ने बुधवार को 22 लोगों के समूह को फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।पुलिस के अनुसार यह लोग खुद को अमेजन के कर्मचारी बताकर लोगों से ठगी करते थे।


पुलिस को मिली सूचना के अनुसार कोलकाता पुलिस ने न्यू अलीपुर इलाके में छापा मारा था, जहां यह कॉल सेंटर  मुखर्जी  सारणी में स्थित था। पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे ।

 

इसे भी पढ़ें: ‘दुआरे सरकार’ शिविरों में अभी तक तीन करोड़ से अधिक लोग आए : ममता बनर्जी

 

उनके पास कॉल सेंटर चलाने की कोई दस्तावेज नहीं थे। यह खुद को अमेजन के कर्मचारी बताते थे और आरोपी इंटरनेट कम्युनिकेशन सिस्टम से लोगों से बात करते थे ।कहते  थे किउन्होंने गिफ्ट जीता है, जिसके बदले कुछ पैसे देने के लिए कहते थे ।

 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में मौत के 4 महीने बाद किया गया भाजपा नेता का अंतिम संस्कार

 

पुलिस के मुताबिक ठगे हुए लोगों में ऑस्ट्रेलिया के लोग भी शामिल है और इनके फर्जी कॉल सेंटर से आपत्तिजनक दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं ,जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress