फर्जी जाति प्रमाणपत्र: केजरीवाल और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी की मांग करने वाली अर्जी खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2022

नयी दिल्ली। एक अदालत ने उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें पुलिस को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के दो अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे। अर्जी में यह आरोप लगाया गया था कि पार्टी के एक विधायक ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र पेश करके पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। अदालत ने शिकायतकर्ता दाल चंद कपिल पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और कहा कि वह पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्देश नहीं दे सकती, क्योंकि संज्ञेय अपराध का कोई खुलासा नहीं हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: केरल HC ने कहा- महिला का पहनावा उसकी गरिमा भंग करने का लाइसेंस नहीं

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आप विधायक प्रकाश जरवाल ने वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव सुरक्षित विधानसभा सीट देवली से लड़ा था और इसके लिए उन्होंने अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र दिखाया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक,जरवाल बैरवा जाति के हैं, जो राजस्थान में अनुसूचित जाति के तहत आती है, लेकिन दिल्ली में यह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत आती है। इस पर अदालत ने सामाजिक न्याय मंत्रालय के फरवरी, 2018 के निर्देश का हवाला दिया जिसके मुताबिक अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति का दर्जा दूसरे राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में प्रवासके बाद नहीं बदलता।

प्रमुख खबरें

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप