कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम ठगने वाले गिरोह का भंडफोड़, चार गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2021

कोलकाता। कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख से पांच लाख रूपये तक ऐंठ कर कई लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है और उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर शाम को नादिया जिले के विभिन्न स्थानों से चारों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘‘चारों खुद को कोलकाता मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बताते थे और उनके पास जाली पहचान पत्र और ई-मेल आईडी एड्रेस मिले हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: सावधान! विटामिन और काढ़े के अधिक सेवन से हो सकती है गंभीर बीमारी, पढ़े ये रिपोर्ट

अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन नंबरों के कॉल डिटेल रिकार्ड को खंगालने के बाद पुलिस ने नादिया जिले में विभिन्न स्थानों पर छापा मारा और उन्हें धर दबोचा। उन्होंने बताया कि उनपर सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 एवं भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इन चारों के हाथों ठगे गये कुछ लोगों ने कोलकाता पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी