फर्जी टीकाकरण गिरोह: केएमसी दफ्तर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2021

कोलकाता। शहर में फर्जी टीकाकरण गिरोह के खिलाफ प्रदर्शन के लिये कोलकाता नगर निगम (केएमसी) मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई। पुलिस की तरफ से कार्यक्रम के लिये मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय और हिंद सिनेमा से रैलियां निकालीं। केएमसी कार्यालय की तरफ कूच करने के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इसे भी पढ़ें: ‘मिशन मुस्कान’ के तहत 24 घंटे में गौतम बुद्धनगर पुलिस ने किया लापता हुए 5 बच्चे बरामद

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार फर्जी टीकाकरण गिरोह के संदिग्ध मुख्य षड्यंत्रकर्ता देबांजन देव और सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं और केएमसी के आला अफसरों के बीच कथित संबंध को “छिपाने” की कोशिश कर रही थी और भगवा दल ने इस “मिलीभगत” का पर्दाफाश करने के लिये इस प्रदर्शन का आयोजन किया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने धनशोधन निवारण और आतंकवाद वित्तपोषण निरोधक प्रकोष्ठ का गठन किया

उन्होंने कहा, “टीएमसी जब विपक्ष में थी तब वे बिना किसी मंजूरी के कार्यक्रम आयोजित करते थे। और अब जब हम कोई राजनीतिक कार्यक्रम करना चाहते हैं तब हमें ऐसा करने से रोका जाता है।

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया