नकली निवेशकों का म्यूचुअल फंड से फर्जी निकासी करना निवेशकों के भरोसे के लिए खतराः सेबी प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2025

बाजार नियामक सेबी के प्रमुख तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि म्यूचुअल फंड उद्योग को सिर्फ बाजार से जुड़े निवेश जोखिमों पर ही नहीं बल्कि परिचालन संबंधी खतरों को लेकर भी सतर्क रहना होगा। इसके साथ ही पांडेय ने आगाह किया कि फर्जी निवेशकों द्वारा धोखाधड़ी से फंड योजनाओं को भुनाने की घटनाएं निवेशकों के भरोसे को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं।

इस तरह के मामलों में कोई फर्जी व्यक्ति असली निवेशक बनकर उसके फंड यूनिट्स या पैसे को झूठे दस्तावेज़ या पहचान के सहारे निकाल लेता है। सेबी चेयरपर्सन ने म्यूचुअल फंड निकाय ‘एम्फी’ के एक कार्यक्रम में कहा कि संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) को ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और बदलते अपराध तरीकों पर निगरानी रखनी चाहिए।

उन्होंने सुझाव दिया कि इन मामलों के तौर-तरीकों को सभी एएमसी और पंजीकरण एजेंटों के बीच साझा किया जाए, ताकि दुबारा ऐसी घटनाएं न हों। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अमरजीत सिंह ने भी म्यूचुअल फंड उद्योग से जिम्मेदाराना वृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि शासन, पारदर्शिता और नैतिक आचरण को बनाए रखना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि उद्योग में तेज प्रतिस्पर्धा और तेजी से नवाचार के दबाव के बीच, अल्पकालिक लाभ से अधिक निवेशकों के हितों को प्राथमिकता देना म्यूचुअल फंड्स की दीर्घकालिक सफलता की कुंजी है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री