By निधि अविनाश | Nov 12, 2021
नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर हाल ही में सबसे अमीर स्व-निर्मित महिला अरबपति बन गईं है। बता दें कि, उनकी कंपनी Nykaa के शेयरों ने बुधवार को ऊंची छंलाग लगाते हुए शानदार प्रतिक्रिया दी। इस उपलब्धि के बाद फाल्गुनी नायर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में केवल छह अन्य भारतीय महिला अरबपतियों में शामिल हो गईं है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Nykaa के शेयरों की कीमत 6.5 बिलियन डॉलर है, जो 89 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
केवल 9 सालों में हासिल की यह उपलब्धि
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, फाल्गुनी नायर ने साल 2012 में नायका की शुरूआत की थी। नायका एक संस्कृत शब्द है जिसे हिंदी में स्पॉटलाइट में रहने वाली स्त्री कहा जाता है। नायर ने भारतीय महिलाओं की सुंदरता और जरूरत को देखते हुए साल 2012 में नायका की शुरूआत की। जब नायका की शुरूआत हुई तब फाल्गुनी को न ही ब्यूटी इंडस्ट्री की जानकारी थी और न ही ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की। बता दें कि, फाल्गुनी नायर का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था, उनकी पहले चार साल काफी मुश्किलों के साथ गुजरे क्योंकि कंपनी के तीन चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर्स ने इस्तीफा दे दिया था। निवेश के लिए भी नायर को काफी मेहनत करनी पड़ी। अपने सफर को याद करते हुए नायर ने बताया कि, शुरूआत में नायका में ऑर्डर मिलने का काफी इंतजार किया जाता था और सारे ऑर्डर खुद देखती थी। आज की बात करें तो नायका इस समय ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट्स का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनकर साबित हो गया है। हर मिनट में 30 से ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स बिकते है।
बॉलीवुड अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने भी काफी मुनाफा कमाया
जानकारी के लिए बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने भी काफी मुनाफा कमाया है। दोनों ही अभिनेत्रियों ने कुछ साल पहले नायका में निवेश किया था और दोनों ने पहले की तुलना में 10 गुना अधिक कमाया है।10 सालों से भी कम समय में, नायका कंपनी 1,125 रुपये के आईपीओ मूल्य से 96% बढ़कर 2,207 रुपये पर बंद हुए। बता दें कैटरीना कैफ ने 2018 में 2.02 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि आलिया भट्ट ने 2020 में 4.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस दौरान कैटरीना कैफ को 22 करोड़ और आलिया को 54 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।