मुसलमानों के एक वर्ग को बढ़ावा देने के आरोप गलतः नजमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2016

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों के एक खास वर्ग को बढ़ावा देते रहे हैं। नजमा ने कहा कि मोदी ‘हर किसी को समान’ मानते हैं और वह किसी समुदाय के एक धड़े के नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनके लिए हर कोई समान है। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। जिन्होंने उनको चुना है और जिन्होंने उनका विरोध किया है, वह सभी के प्रधानमंत्री हैं।’’

 

नजमा ने प्रधानमंत्री मोदी के हाल के सऊदी अरब दौरे के बारे में सूचना देने के लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन के दौरान सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। मोदी के विश्व सूफी मंच सम्मेलन में शामिल होने और सऊदी अरब के दौरे को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री किसी एक समुदाय, एक वर्ग, एक राजनीतिक दल के नहीं हैं। उनका ताल्लुक इस देश से है और जब वह देश से बाहर जाते हैं, चाहे सऊदी अरब जाएं या फिर अमेरिका जाएं, वह देश में हर व्यक्ति के लिए बात करते हैं।’’

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष