रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ देख खुशी से बौखलाए फैंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2018

मुंबई। अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई और हमेशा की तरह इस अवसर पर उनके प्रशंसक काफी उत्साह में नजर आए। प्रशंसक बृहस्पतिवार को रिलीज हुई ‘2.0’ फिल्म को देखने के लिए तड़के 3.30 बजे ही यहां भारी संख्या में एकत्र हो गये और सुपरस्टार के प्रति अपने प्यार का इजहार किया।

नवी मुंबई और विरार जैसे दूर के क्षेत्रों से आए प्रशंसकों ने पर्दे पर अपने थलैवर को देखने से पहले आरती उतारी। रजनी फैंस वेलफेयर एसोसिएशन के महाराष्ट्र प्रमुख थलपथी एसके अथिमूलम ने कहा कि संगठन की योजना रजनीकांत की अन्य फिल्मों की तरह फिल्म के प्रदर्शन को एक बड़ा समारोह बनाने की है।

आईमैक्स वडाला में रजनीकांत के प्रशंसकों ने एक रथयात्रा निकाली जिसमें मेगास्टार की तस्वीर लगी थी। सुबह छह बजे के शो से पहले प्रशंसकों ने रजनीकांत के 69 फुट लंबे कट-आउट का ‘अभिषेक’ किया। यह एक ऐसी परंपरा है जो उनके प्रशंसक वर्षों से करते आ रहे हैं। शंकर के निर्देशन में बनी ‘2.0’ फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं।

 

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली