India-Pakistan मुकाबले के दौरान प्रशंसकों ने रिजवान को किया परेशान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2023

 विश्व कप के लिए भारत आई पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने जहां शानदार मेजबानी का आनंद लिया वहीं कथित तौर पर कुछ प्रशंसकों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को परेशान किये जाने का मामला भी सामने आया है।

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे एक वीडियो में रिजवान को अहमदाबाद में कुछ प्रशंसकों द्वारा जय श्री राम के नारों के साथ परेशान करते हुए देखा गया। यह घटना शनिवार को उस वक्त की है जब भारत-पाक के बीच मैच में बुमराह की गेंद पर आउट होकर रिजवान पवेलियन की ओर लौट रहे थे।

इस दौरान प्रशंसकों का एक समूह जय श्री राम के नारे लगा रहा था। रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली थी जिसकी मदद से पाकिस्तान ने भारत के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया और यह टीम की पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में लगातार आठवीं जीत थी।

विभिन्न राजनेताओं ने इस कृत्य की निंदा की है। द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि प्रशंसकों का ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने भी प्रशंसकों द्वारा रिजवान को परेशान करने की घटना की निंदा की है।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत